India News (इंडिया न्यूज), How Much Donation BJP Gets : देश में किसी के अच्छे दिन चल रहे हो या न, लेकिन बीजेपी के अच्छे दिन फुल स्पीड में चल रहे हैं। पार्टी एक के बाद एक चुनाव जीत रही है। पहले हरियाणा और उसके बाद महाराष्ट्र में मिली बंपर जीत ने पार्टी को सातवें आसमान पर लाकर खड़ा कर दिया है। जीत के साथ-साथ बीजेपी पर पैसों की भी जमकर बारिश हो रही है। यहां पर हम पार्टी को मिलने वाले चंदे की बात कर रहे हैं। बीजेपी को चंदा देने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। डोनेशन के मामले में कोई उसके आगे-पीछे तक नहीं है। भाजपा को 2023-24 में व्यक्तियों, ट्रस्टों और कॉरपोरेट घरानों से 20000 रुपये और उससे ज्यादा के चंदे के रूप में कुल करीब 2244 करोड़ रुपये मिले हैं। इससे पहले 2022-23 में मिले चंदे से तुलना करें को ये तीन गुना से भी अधिक है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को 2023-24 में इसी तरह से 288.9 करोड़ रुपये डोनेशन के रूप में मिले हैं, जबकि पिछले साल उसे 79.9 करोड़ रुपये मिले थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुकाबिक बीजेपी और कांग्रेस ने अपने चंदे का जो कुल हिसाब बताया है, उसमें इलेक्टोरल बॉन्ड शामिल नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नियमों के मुताबिक पार्टियों को अपने सालाना ऑडिट रिपोर्ट में ही इलेक्टोरल बॉन्ड का ब्योरा देना होता है, न कि कंट्रीब्यूशन रिपोर्ट में। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2024 में इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को रद्द कर दिया था। इसके बाद से राजनीतिक दलों के लिए फंड का सबसे बड़ा जरिया सीधे या इलेक्टोरल ट्रस्ट के रास्ते मिले चंदे ही हैं।
रीजनल पार्टियों की भी हुई चांदी
2023-24 की रिपोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए रीजनल पार्टियों ने मिले चंदे का खुलासा किया है। इसमें सबसे ज्यादा बीआरएस को बॉन्ड के जरिए कुल 495.5 करोड़ रुपये मिले है। वहीं डीएमके को 60 करोड़ रुपये और वाईएसआर कांग्रेस को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए से 121.5 करोड़ रुपये मिले हैं। जेएमएम ने बॉन्ड के जरिए 11.5 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की है। हालांकि, उसे इसके अलावा सिर्फ 64 लाख रुपये से कुछ ही ज्यादा का चंदा मिला है।
किस पार्टी को मिला कितना चंदा
आम आदमी पार्टी 2023-24 में 11.1 करोड़ रुपये का चंदा मिला। पिछले साल यह आंकड़ा 37.1 करोड़ रुपये था। इसके अलावा सीपीएम को 2023-24 में 7.6 करोड़ रुपये का चंदा मिला। 2022-23 में 6.1 करोड़ रुपये था। नेशनल पीपुल्स पार्टी को 14.8 लाख रुपये का चंदा मिला। मायावती की बसपा को केवल 20,000 रुपये से ज्यादा का कोई चंदा नहीं मिलने की जानकारी दी गई है। BJD ने 2023-24 के लिए कोई चंदा नहीं मिलने की घोषणा की है। TDP ने 2023-24 में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिलने की घोषणा की है। सपा को पिछले साल के 33 करोड़ रुपये के मुकाबले 46.7 लाख रुपये का चंदा मिला।
दस्तख दे सकती है ठंड हो सकती है बारिश, जाने कैसे रहने वाला है इस हफ्ते मौसम का हाल!