India News (इंडिया न्यूज), WB Assembly Elections 2026 : पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए बीजेपी और टीएमसी दोनों ने कमर कस ली है और वोटरों को लुभाने में जुटी हुई हैं। अब इसी कड़ी में बंगाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने बीजेपी को बंगाल चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा दे दिया है।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि रामनवमी जुलूस में शामिल एक बस से भगवा झंडा हटा दिया गया। इस वीडियो को राज्य बीजेपी अध्यक्ष डॉ सुकांत मुखर्जी ने शेयर किया है। वहीं, बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने वीडियो को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

लेकिन दूसरी तरफ, राज्य पुलिस ने वीडियो में दिख रही घटना को खारिज कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि भगवा झंडा हटाने की कोई घटना नहीं हुई है। लेकिन वीडियो के चलते बीजेपी ममता सरकार पर आक्रामक हो गई है। वहीं, ममता बनर्जी दुर्गा पूजा पंडालों की मदद कर हिंदू समुदाय को अपने पक्ष में लाने की कोशिश करती रही हैं।

बंगाल में हिंदू-मुस्लिम समीकरण

बीजेपी-टीएमसी से अलग अगर बंगाल में हिंदू-मुस्लिम आबादी की बात करें तो चीजें बिल्कुल साफ हैं। ताजा अनुमान के मुताबिक राज्य में करीब साढ़े छह करोड़ हिंदू आबादी और करीब ढाई करोड़ मुस्लिम आबादी है। वहीं अगर पिछली मतदाता सूची में बढ़ोतरी की दर को जोड़ा जाए तो बताया जा रहा है कि राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या करीब साढ़े सात करोड़ हो गई है। इसके मुताबिक 70 फीसदी हिंदू मतदाता और करीब 27 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं।

टीएमसी अब तक किसी न किसी तरह चुनाव जीतकर सत्ता में बनी हुई है। लेकिन इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी 70 फीसदी हिंदू मतदाताओं को अपने पाले में ला पाती है या नहीं। वहीं बिहार के मतदाताओं को लुभाने के लिए टीएमसी ने कहा कि पार्टी दुर्गा पूजा और छठ की तरह रामनवमी पर भी जुलूस निकालेगी। इससे बंगाल की लड़ाई और भी रोमांचक हो गई है।

‘काशी के प्रेम का कर्जदार हूं…’,वाराणसी को PM Modi ने दिया 3880 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

एयरपोर्ट पर उतरते ही CM Yog के सिंघमों पर भड़क गए पीएम मोदी, वाराणसी रेप केस को लेकर कह दी ऐसी बात, कांप गए अधिकारी