India News (इंडिया न्यूज), BJP in UP: सीएम योगी आज मेरठ और प्रयागराज मंडल के सांसदों ,विधायक और एमएलसी से बातचीत करेंगे। बैठक में सुबह 11:30 मेरठ मंडल की समीक्षा होगी। शाम 6:30 बजे प्रयागराज मंडल की समीक्षा होगी। लोकसभा चुनाव में सीटें कम मिलने के बाद सीएम योगी एक-एक लोकसभा सीटों की समीक्षा कर रहे हैं।  सीएम योगी अब तक 10 मंडलों में लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा कर चुके हैं। उन्होंने सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी से एक-एक कर बात की है। अब तक हुई समीक्षामें सांसदों ने सीएम को बताया है कि चुनाव में विपक्ष ने संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैलाया। इससे वोट कम हुआ।

सीएम योगी क्या उठाएंगे कदम

लोकसभा चुनाव 2024 विपक्ष से ज्यादा सत्ता पक्ष के लिए एक झटका था। उत्तर प्रदेश ने बीजेपी को जो झटका दिया है उसकी खलबली अब तक है। इस बीच राजनीतिक गलियारों में अफवाहों का बाजार भी गर्म। खबर है कि पार्टी मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी जा सकती है और उनकी जगह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दी जा सकती है।

UP Politics: चाचा शिवपाल यादव का नाम लिस्ट से बाहर, सपा गैर यादव पर खेल सकती है दाव  

योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच खटास

पार्टी में तकरार की आवाज  बाहर तक गूंज रही है कहा जा रहा है कि योगी की ये मुलाकात उनके और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच आई दूरियों की वजह से है। याद हो कि 14 जुलाई को केपी ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है। यह बयान पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा की मौजूदगी में राज्य भाजपा की कार्यकारी समिति की बैठक में की गई थी। आपको बता दें कि मौर्य की तरफ से यूपी के सीएम योगी पर जवाबदेही के लिए दबाव भी डाला गया था। इससे अटकलें तेज हुई हैं कि बीजेपी में अभी कुछ भी सही नहीं है।

Budget 2024: इस बार का बजट क्या बदलेगा किसानों की हालत? नौकरी पेशा वर्ग को मिलेगी राहत, 23 जुलाई को ये बड़े ऐलान