India News (इंडिया न्यूज), BJP in UP: उत्तर प्रदेश में जिस तरह का सियासी पारा हाई है उसे देख कर लग रहा आने वाले दिनों में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है। यूपी बीजेपी में हो रही फुसफुसाहट की आवाज भी तेज हो रही है। अटकलों का बाजार भी गर्म है। कुर्सी को लेकर घमासान भी जारी। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी कुर्सी छिन जाएगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सुर भी बदले हुए हैं। एक ही राज्य में अपनी ही पार्टी में सीएम और डिप्टी सीएम के बीच पैदा हो रही दूरियां बहुत कुछ कह रही हैं। जहां हर तरफ सीएम योगी घिरते नजर आ रहे हैं। इन तमाम अटकलों के बीच अब एक और बड़ा नाम सामने आ रहा है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये सीएम योगी का सबसे बड़ा सहारा बन सकता है।

  • यूपी बीजेपी में घमासान
  • संजय निषाद और सीएम योगी की मुलाकात
  • सीएम योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

संजय निषाद और सीएम योगी की मुलाकात

बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपनी बात रखी। संभावना है कि इस मुलाकात के बाद उनकी नाराजगी दूर हो गई है। जिसके बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने सीएम योगी को अपना अभिभावक बताया और कहा कि अब सारे काम जरूर होंगे। इस मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के सुर नरम दिखाई दे रहे हैं। संजय निषाद के मुताबिक, ‘वह हमारे अभिभावक हैं। उनके निर्देश लिए गए…दिशा-निर्देश दिए गए और पीड़ा उन्हें बताई गई।’ उन्होंने आगे कहा कि हमारे कुछ मुद्दे थे, जिसके बारे में सीएम योगी को जानकारी दी गई। और सुरक्षा संबंधी कुछ जानकारी भी दी गई थी।

BJP Leader Prabhat Jha: बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन, जानें पत्रकार से कैसे बने राजनेता

सीएम योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

संजय निषाद ने कहा कि सीएम योगी से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया में जाने से पहले उन्हें हमसे बात करनी थी। हमारे समाज में कुछ कार्य ऐसे थे जो नहीं हो पा रहे थे। हमने ये बात सीएम योगी को बता दी है। अब सब कुछ हो जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएम योगी हम सभी के अभिभावक हैं। सभी सम्मान जिस काम के लिए एकजुट हुए थे सम्मान और सबकी सुरक्षा के लिए वो हम कर रहे हैं।

Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल! टंकी फुल करवाने से पहले कर लें चेक 

संजय निषाद वो बयान जो चर्चा में आए

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए थे। हाल ही में उन्होंने सीएम योगी की बुलडोजर नीति पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि बुलडोजर चलाओगे तो जनता वोट नहीं देगी। उन्होंने अफसरों की मनमानी को लेकर भी आरोप लगाया था। उस दौरान संजय निषाद की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात हुई थी। इसके बाद भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बीच केशव की मुलाकात यूपी में खराब प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी और जेपी नड्डा से भी हो चुकी है।

Yogi सरकार ने नेमप्लेट ऑर्डर को लेकर दी सफाई, SC के सामने क्या कहा?