India News (इंडिया न्यूज़), NDA Meeting, नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी कि राजग में लौटने का हाल ही में संकेत दिया था। राजग के लिए बिहार में हाल के उपचुनावों में उन्होंने प्रचार किया था। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि NDA की बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र लिखा है। खबर के अनुसार, जीतन राम मांझी सहित कुछ अन्य दलों को भी इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।
“NDA का महत्वपूर्ण साथी दल राम विलास पासवान”
लोक जनशक्ति पार्टी को लिखे गए पत्र में लिखा है, “राम विलास पासवान एनडीए का महत्वपूर्ण साथी दल है। आपका सहयोग गठबंधन को न केवल मजबूत बनाता है बल्कि देश की विकास यात्रा को सुदृढ़ता प्रदान करता है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान से कहा कि एनडीए के साथी दलों की बैठक में उनकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।” हालांकि राजग में शामिल होने की संभावना को लेकर जब चिराग पासवान से पूछा गया था तो उन्होंने कहा, “मेरे लिए उनसे पहले कोई घोषणा करना गठबंधन की मर्यादा के विरूद्ध है। वे (राजग) अपना मन बनाने से पहले दूसरे दौर की बातचीत कर सकते हैं।”
Also Read:
- टमाटर के ऊंचे दाम कब और कहां जाकर रुकेंगे? 350 रुपये किलो के पार पहुंची कीमत
- राहुल गांधी ने EU की संसद में मणिपुर हिंसा पर हुई चर्चा पर पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- ‘राफेल से मिला बैस्टिल डे परेड का टिकट’