झारखंड:- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन पहुँचने के बाद सियासत तेज़ है. हेमंत सोरेन का कहना है उन्हें ईडी का समन मत भेजिए, सीधे गिरफ्तार करके दिखाइये. बीजेपी सोचती है कि वो हमें जेल में डालकर डरा देगी लेकिन हम इस साजिश का माकूल जवाब देंगे. जनता हमारे साथ है तो कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. बताते चलें कि आज सोरेन को ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन वो पेश नहीं हुए. प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में समन भेजा था। उन्हें आज यानी 3 नवंबर को साढ़े 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
हथियार के तौर पर CBI और ED का इस्तेमाल
हेमंत सोरेन ने कहा कि CBI और ED का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है. लेकिन कुछ भी हो जाए कोई भी हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकता हम अपने कार्यकाल का 5 साल पूरा करेंगे. हेमंत सोरेन का आज छत्तीगढ़ दौरा भी है. आज ईडी दफ्तर में भी हेमंत सोरेन से पूछताछ की तैयारी को देखते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। लेकिन सीएम सोरेन नहीं पहुंचे।
JMM के कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए JMM के कार्यकर्ताओं ने रांची में मार्च निकाला. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने ये सारी बातें कहीं।