India News (इंडिया न्यूज), BJP Complain Against Congress Dog Remark On EC: महाराष्ट्र चुनावों में महा विकास अघाड़ी की बड़ी हार के बाद कांग्रेस हैरान-परेशान नजर आ रही है। दुखी होकर कई नेताओं ने EVM पर दोष मढ़ दिया था। इस दौरान कांग्रेस के एक दिग्गज नेता कुछ ऐसा कर गए थे, जिस पर बीजेपी ने पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले को । हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस नेता की ये विवादित टिप्पणी भी इलेक्शन कमीशन पर ही थी।

क्या बोले थे कांग्रेस नेता?

दरअसल, कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कांग्रेस की हार के बाद गुरुवार को ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने गुस्से में EVM के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी भला-बुरा कहना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘चुनाव आयोग वो कुत्ता है, जो नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठा रहता है’। उन्होंने EC के बीजेपी की कठपुतली बताते हुए कह डाला था कि ‘एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है और व्यवस्था में हेरा-फेरी की जा रही है’।

‘चाबुक चलाइए खड़गे जी’, अपनी पार्टी पर इतना क्यों भड़क गए Rahul Gandhi? कांग्रेस में कुछ बड़ा होने वाला है

BJP ने उठाए कौन से कदम?

अब इस विवादित टिप्पणी मामले पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया एक्शन मोड़ में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में बताया है कि इस बाबत चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी जा चुकी है और मुंबई पुलिस कमिश्नर के सामने शिकायत भी दर्ज हो गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गरिमा को ठेस बर्दाश्त नहीं जाएगी। बता दें कि इससे पहले भाई जगताप के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए बीजेपी ने मांफी की डिमांड की थी लेकिन कांग्रेस नेता ने सिर झुकाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अब उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाया गया है।

Exclusive: नेताओं की जिद में कैसे बर्बाद हुए जनता के करोड़ों रुपए? संसद के 4 दिनों का खर्च सुनकर उड़ जाएंगे होश