India News (इंडिया न्यूज), Kirit Somaiya On Loudspeakers : महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया है। राज्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीटी सोमैया ने कहा है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर की आवाज बंद होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों में मस्जिदों के नाम पर अतिक्रमण किया गया है।

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर भाजपा नेता ने शनिवार 12 अप्रैल को कहा कि अब मस्जिदों के लाउडस्पीकर से तेज आवाज बंद होनी चाहिए। हाल के सालों में धर्म का तीन तरह से दुरुपयोग हुआ है, एक तरफ इसका इस्तेमाल किसी खास एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है।

‘मस्जिदों के नाम पर जमीन पर अतिक्रमण’

किरीटी सोमैया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां लाउडस्पीकर के जरिए कट्टरपंथी प्रचार किया गया है और तीसरी तरफ मस्जिदों के नाम पर जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार ने अब उचित नियम लागू किए हैं। मैं देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले का स्वागत करता हूं।

‘महाराष्ट्र में हारा, समाधि यहीं बनाई’

वहीं महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा विवाद दिया है। रायगढ़ किले से अमित शाह ने कहा कि, खुद को आलमगीर कहने वाले औरंगजेब महाराष्ट्र में हारे और उसकी समाधि (मकबरा) भी यहीं बनाई गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में स्थित है। इस कब्र को हटाने को लेकर विवाद हुआ था। गृह मंत्री ने आगे कहा कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ, तब पूरा देश अंधकार में था।

कौन है नैनार नागेन्द्रन? जिन्हें अन्नामलाई के जगह तमिलनाडु का बनाया गया प्रदेश अध्य्क्ष, दक्षिण में क्या खिला पाएंगे कमल!

वक्फ के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन, उग्र भीड़ ने हिंदू पिता-पुत्र को पीट-पीटकर मारा, इलाके में मची सनसनी