India News (इंडिया न्यूज), Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। समय बीतने के साथ-साथ नए-नए दावे सामने आ रहे हैं। अब बंगाल भाजपा के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि इस हिंसक प्रदर्शन में 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
इसके अलावा उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार से मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है। इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की भी तारीफ की, उनका कहना है कि इससे स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली है।
‘स्थिति सामान्य हो रही है’
मुर्शिदाबाद में हुई भीषण हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी ने कहा है कि स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। एडीजी (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि शनिवार से इलाके में कोई नई घटना की खबर नहीं है और उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। उनका कहना है कि फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती अफवाहों पर विराम लगाना है।
पुलिस मूकदर्शक बनी रही, हिंदुओं पर हमला हुआ
भाजपा पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए उन आरोपों को निराधार बताया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बीएसएफ ने बांग्लादेश से गुंडों को घुसने की अनुमति देकर साजिश रची और दंगे भड़काए।
मजूमदार ने कहा कि हिंदुओं पर हमला होते समय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पहले पुलिस का रवैया धीमा था, लेकिन अब केंद्रीय बल धोनी की तरह स्थिति को नियंत्रण में ला रहे हैं। आपको बता दें कि इस हिंसा में अब तक पुलिस ने 210 लोगों को गिरफ्तार किया है।