India News (इंडिया न्यूज)BJP Leaders Remarks On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को अपने बयानों को लेकर अधिक सावधान रहने की सलाह दी। शीर्ष सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने नेताओं से अपने भाषणों में संयम बरतने और अनावश्यक बयानों से बचने को कहा। वह रविवार को एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह और हरियाणा से पार्टी सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा हाल ही में दिए गए विवादित बयानों के मद्देनजर पीएम मोदी की नेताओं को यह सलाह काफी अहम मानी जा रही है।

इस मंदिर में लगी रहती है चूहों की फौज…आखिर कैसे इतना खास है ये धाम, जहां खुद माथा टेकने पहुंचे थे PM Modi

विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर दिया था वियवदित बयान

विजय शाह ने 12 मई को मीडिया के जरिए देश-विदेश को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने इंदौर में महू के पास एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों को ‘अपनी ही बहन’ का इस्तेमाल कर सबक सिखाया है।

जिसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए थे।

राम चंद्र जांगड़ा ने क्या कहा?

इसी तरह जांगड़ा भी अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। राज्यसभा सदस्य राम चंद्र जांगड़ा ने 24 मई को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा था कि पर्यटकों को लड़ना चाहिए था और आतंकी हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं को ‘वीरांगनाओं’ की तरह व्यवहार करना चाहिए था।

जांगड़ा ने भिवानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर पर्यटकों ने अग्निवीर प्रशिक्षण लिया होता तो जान गंवाने वालों की संख्या कम होती। भाजपा सांसद ने कहा कि आतंकी हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं में उस समय ‘वीरांगनाओं’ वाला जज्बा नहीं था।

जांगड़ा ने कहा, “वहां हमारी बहादुर बहनें, जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया, उनमें बहादुर महिलाओं वाला जज्बा नहीं था, उनमें जोश नहीं था, जुनून नहीं था। इसलिए वे हाथ जोड़कर गोलियों का शिकार हो गईं।” उन्होंने कहा, “लेकिन कोई हाथ जोड़कर नहीं जाता। हमारे लोग वहां हाथ जोड़कर मर गए।” इन सभी बयानों के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पार्टी नेताओं को दी गई सलाह काफी मायने रखती है।

घर के नौकरों से जरा रहें सावधान…दो साल से एक घर में काम कर रही नौकरानी की हरकत से मालिक भी हैरान, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल