(इंडिया न्यूज़, BJP Manifesto Gujarat): गुजरात विधानसभा के चुनाव नजदीक आ गए है। ऐसे में राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कई सारे वादे कर रही है। ऐसे में गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी ने भी अपना चुनाव घोषणा-पत्र जारी कर दिया है।
बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में घोषणा-पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस और ‘आप’ पार्टी ने जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वादे कर चुकी है।
अब बात करते है बीजेपी पार्टी के मेनिफेस्टो की। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह संकल्प पत्र महज एक डॉक्यूमेंट नहीं है। हमने जो कहा है वो किया है जो कहेंगे वो करेंगे, ये ताकत है भारतीय जनता पार्टी में। इस मौके पर सीआर पाटिल ने कहा कि संकल्प पत्र के लिए हमने गुजरात के 1 करोड़ लोगों से राय ली। इसके लिए वाट्सएप नंबर जारी किया गया था। इसके अलावा कॉलेज के बच्चों ने भी अपनी राय रखी। अलग-अलग शहरी लोगों और किसानों से राय ली गई।
क्या है बीजेपी मेनिफेस्टो की मुख्य बातें?
- पार्टी ने अपने घोषणा-पत्र में लिखा है कि, बीजेपी ने गुजरात कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर कोष के तहत 10,000 करोड़ रुपये।
- इसके साथ ही सिंचाई नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है।
- बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि इस बार सरकार में लौटने के बाद वे 500 करोड़ के अतिरिक्त बजे से गौशालाओं को मजबूत करेंगे।
- 1000 अतिरिक्त मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
- बीजेपी पार्टी ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में एक-एक सी फूड पार्क बनाने का वादा किया।
- इसके साथ ही भारत का पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने और मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे मजबूत करने का वादा।
‘आप’ भी कर चुकी है जनता से वादे
आम आदमी पार्टी भी कई वादे कर चुकी है। आप ने वादा किया है कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो वे पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे। इसके अलावा फ्री बिजली, पानी आदि को लेकर भी कई वादे किये हैं.