India News (इंडिया न्यूज), BJP MLA T Raja: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर भारत में भीराजनीति गर्मा गई है। एक तरफ बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ भारत के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, राजनीति का एक हिस्सा ऐसा भी है, जो फिलिस्तीन और गाजा के लिए तो आवाज उठाता है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ चुप है। इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला है। 

बीजेपी विधायक टी राजा का भड़काऊ बयान

बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा, “भारत में छिपे बांग्लादेशियों की नाजायज संतानों का क्या किया जाना चाहिए? भारत में पांच करोड़ से ज्यादा रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान बसे हुए हैं।  पीएम मोदी से मांग है कि एनआरसी लागू करें, उन्हें बाहर निकालें।  हम भारत में घुसे आतंकियों को खत्म कर देंगे।” ’15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो’ वाले बयान पर तंज कसते हुए टी राजा ने कहा, “जो लोग कहते थे कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, आज हर हिंदू 100-100 को काटे, ऐसा हिंदू तैयार है। जब एक गाल पर थप्पड़ मारने और दूसरा गाल आगे करने का समय खत्म हो जाएगा। अगर हम बांग्लादेशियों को सबक सिखाएंगे, तो उनकी नाजायज औलादों को सबक मिलेगा।”

संसद में तकरार और पिच पर प्यार! इस नेक काम के लिए क्रिकेट के मैदान में 2-2 हाथ करेंगे सांसद

असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कही ये बात

AIMIM प्रमुख पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे योगी जी ने कहा है कि इन बांग्लादेशियों के डीएनए में जिन्ना का खून है। इससे ओवैसी जिन्ना को ठेस पहुंची है, वे कहते हैं कि भारतीय मुसलमानों का बांग्लादेशी मुसलमानों से क्या लेना-देना है। अरे डुप्लीकेट बैरिस्टर, जब संसद में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, तब आपने फिलिस्तीन जिंदाबाद क्यों कहा?” उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है, हमें तैयार रहना होगा। आसमान छूने वाला राम मंदिर बन रहा है, हिंदुओं का सपना पूरा हुआ है। 

काशी मथुरा अभी बाकी है: टी राजा

राम मंदिर तो बस एक झलक है, काशी और मथुरा तो अभी बाकी है। जो लोग सोचते थे कि राम मंदिर नहीं बनेगा, लेकिन राम मंदिर बन गया है। जो लोग आज कह रहे हैं कि हम काशी और मथुरा नहीं बनने देंगे, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वो दिन चला गया, अब आप लोग इस बारे में सोचना बंद कर दें। वे रिसर्च करके पता लगाएंगे कि उनके पूर्वज कन्हैया निकलेंगे या राम।

जिस देश से नफरत करते हैं अमेरिकी…उसी देश की महिला को ट्रंप ने बनाया अपना दाया हाथ! दंग रह गए दुनिया के सबसे ताकतवर देश के लोग