India News (इंडिया न्यूज), T Raja Singh On Aurangzeb Tomb : बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक टी. राजा सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बीजेपी विधायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। एक्स में किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, जिस औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को यातनाएं देकर मारा उसकी कब्र आज भी महाराष्ट्र में क्यों मौजूद है? उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब इस कब्र को पूरी तरह मिटा दिया जाए।

महाराष्ट्र में फिर गरमाई सियासत, CM फडणवीस के साथ मतभेद की अटकलों के बीच एकनाथ शिंदे ने कहा – मुझे हल्के में न लिया जाए नहीं तो…

औरंगजेब से जुड़े सभी प्रतिकों को हटाया जाए – टी. राजा सिंह

औरंगजेब की कब्र हटाने के अलावा टी. राजा सिंह ने अपने बयान में ये भी कहा कि औरंगजेब से जुड़े सभी प्रतिकों को भी हटाया जाना चाहिए। टी. राजा सिंह ने सवाल उठाते हुए पुछा कि जब शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया तो अब भी एयरपोर्ट पर ‘औरंगाबाद एयरपोर्ट में आपका स्वागत है’ जैसे बोर्ड क्यों लगे हुए हैं? उन्होंने कहा कि ये केवल महाराष्ट्र के हिंदुओं की ही नहीं बल्कि पूरे भारत के हिंदुओं की मांग है कि औरंगजेब से जुड़ा हर निशान मिटा दिया जाए।

‘औरंगजेब का नाम पूरी तरह से खत्म होना चाहिए’

राजा सिंह ने आगे कहा कि राजनीति हर चीज पर हो सकती है, लेकिन इतिहास से समझौता नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज का बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता और जिन लोगों ने इतिहास से खिलवाड़ किया है उन्हें मिटाना जरूरी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में साफ शब्दों में कहा कि महाराष्ट्र की पवित्र धरती से औरंगजेब का नाम पूरी तरह से खत्म होना चाहिए।

S Jaishankar ने बांग्लादेशी नेता की लगाई जमकर क्लास, ढाका में बैठे Yunus की सिट्टी पिट्टी हुई गुल, विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा