BJP MP Girish Bapat health: बीजेपी सांसद गिरीश बापट की तबीयत काफ़ी खराब है। उनकी हालात को देखते हुए पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी सांसद गिरीश बापट की तबीयत को देखते हुए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह गंभीर रूप से बीमार हैं और वर्तमान में जीवन रक्षक उपचार पर हैं।

कौन है गिरीश बापट?

गिरीश बापट पुणे सीट से लोकसभा के सांसद है। वह सांसद बनने से पहले महाराष्ट के कस्बा पेट सीट से विधायक थे, वह साल 1999 से लगातार पांच बार इस सीट से विधायक रहे। वह महाराष्ट्र सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य और औषधि प्रशासन, संसदीय मामलों के कैबिनेट मंत्री भी रहे है। फरवरी में कस्बा पेठ सीट पर उपचुनाव हुआ था। तब गृह मंत्री अमित शाह पुणे गए और गिरिश बापट से मुलाकात की थी, उस वक्त भी उनकी तबीयत खराब थी।