India News (इंडिया न्यूज), BJP On Operation Sindoor: भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया। सेना ने आतंकियों को जमीन पर पटक दिया। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। सांसद संबित पात्रा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा, ‘आज बीजेपी, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षा बलों का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है।’

संबित पात्रा ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा और वही हुआ। उन्होंने यह भी कहा था कि हम उन्हें जमीन में घुसकर मारेंगे, हमने वही किया। प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी ठिकाने मलबे में तब्दील हो गए। 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल रहा, तुरंत कार्रवाई की मांग की गई। पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान को अंदाजा नहीं था कि उस पर कब हमला हो जाएगा।

सीजफायर पर विदेश सचिव को ट्रोल करने लगे यूजर्स, बचाव में उतरे ओवैसी और अखिलेश, कह दी ऐसी बात, बंद हो गया सबका मुंह

9 आतंकी ठिकानों को किया नष्ट

संबित पात्रा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमने जवाबी कार्रवाई में 11 एयरबेस को निशाना बनाया। इसमें 50 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए। उन्होंने कहा कि आतंकियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान के सभी नेता शामिल हुए। इससे साबित होता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले और पाकिस्तान में आतंकी मिलकर काम करते हैं। हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बता दिया है कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि एक बात यह भी ध्यान में रखनी चाहिए कि यह पहली बार है जब किसी परमाणु शक्ति संपन्न देश पर जवाबी कार्रवाई की गई है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। हमने दुश्मन को बता दिया है कि हमारे लिए कुछ भी दूर नहीं है। हमारी सेना ने पाकिस्तान में पंजाब तक आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

बुद्ध पूर्णिमा पर बनने जा रहे है ये 2 दुर्लभ संयोग, बुलेट की रफ़्तार से इन 3 राशियों का सोता भाग्य उठेगा चमक, देख लें कही इनमे से एक आप भी तो नहीं?