India News (इंडिया न्यूज)BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। पार्टी की ओर से इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो जून के मध्य तक प्रक्रिया की घोषणा कर दी जाएगी और जून के अंत तक पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। इसे लेकर पार्टी के अंदर एक बार फिर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है।
पहलगाम हमले के बाद भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी, जिसके कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार्यकाल विस्तार मिल गया था। लेकिन अब एक बार फिर संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है और हाल ही में पार्टी की ओर से दिल्ली समेत कुछ राज्यों में जिला और मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई है।
युवक ने ट्रेन के आगे आकर कूदकर दी जान, सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, जानें किसे ठहराया मौत का जिम्मेदार
जून के मध्य तक चुनाव प्रक्रिया की घोषणा हो जाएगी
सूत्रों की मानें तो जून के मध्य तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा हो जाएगी। जिसमें नामांकन से लेकर नामांकन वापसी और चुनाव की तिथियों की घोषणा हो जाएगी। उसके बाद जून के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और जून के अंत तक पार्टी को अगला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की संभावना है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले 18 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव जरूरी
गौरतलब है कि भाजपा ने अब तक 14 प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। लेकिन अध्यक्ष के चुनाव के लिए आधे से ज्यादा प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया जरूरी है, ऐसे में कम से कम 18 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी जरूरी है। भाजपा बाकी बचे राज्यों के अध्यक्षों के चुनाव को लेकर भी मंथन कर रही है और जल्द ही उनकी भी घोषणा कर दी जाएगी। बाकी बचे राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं।
इन राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है
घोषित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, असम, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है।