India News (इंडिया न्यूज), BJP listed Modi Govt Achievements : मई 2025 में पीएम मोदी की अगुआई में मई 2025 में केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है। अब इसको लेकर बीजपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई है। इस वीडियो में इस तरफ भी इशारा किया गया है कि केंद्र सरकार आने वाले समय में और कौन-कौन से कदम उठाने वाली है।

असल में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को यूपी और एमपी से कम सीटे मिली, जिसकी वजह से वो अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी। इसके बाद विपक्ष ने जमकर बीजेपी पर टंज कसे थे और दावा किया था कि इस बार केंद्र सरकार बड़े फैसले नहीं ले पाएगी।

बीजेपी की तरफ से जारी हुआ वीडियो

बीजेपी ने वीडियो में मोदी सरकार के कामों को दिखाया है। इसमें कहा गया है कि, ‘वो (विपक्ष) कहते थे कि मोदी 3.0 का कार्यकाल कमजोर होगा और गठबंधन टूट जाएगा, लेकिन सरकार ने मजबूती से कदम उठाए हैं’। बीजेपी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पुराना बयान भी है। उस समय खरगे ने मोदी 3.0 को लेकर कहा था कि यह माइनॉरिटी सरकार है जो कभी भी गिर सकती है।

मोदी 3.0 कार्यकाल में क्या-क्या हुआ?

इस वीडियो को बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो की शुरुआत में विपक्षी नेताओं के क्लिप दिखाए गए हैं। इसके बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नेशनल हेराल्ड को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट भी दिखाई गई है। 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक लोन घोटाले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में पकड़ा गया।

यूसीसी को लेकर मोदी सरकार तैयार

वीडियो में आगे बताया गया है कि 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया। रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की। संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ। दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस वीडियो के जरिए बीजेपी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने को लेकर बड़ा संकेत दिया है। पार्टी ने कहा कि अब यूसीसी की बारी है। बीजेपी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक बड़ा मुद्दा यूसीसी लागू करना भी है।

5 मई को मुस्लिमों पर टूटेगी कयामत! पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी मचा त्राहिमाम, आखिर क्या है पूरा मामला?

‘ED इस मामले की जांच नहीं कर सकती…’ पी. चिदंबरम ने नेशनल हेराल्ड मामले में कर दिया बड़ा दावा, क्या अब राहुल और सोनिया गांधी को मिलेगी राहत?