Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है, जिसमें 3 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने राजस्थान की 2 और मणिपुर की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है। दौरा सीट से कन्हैया लाल मीना को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा इनर मणिपुर से थौना ओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।

पिछले दिनों जारी हुआ था पांचवीं लिस्ट

इससे पहले बीजेपी ने रविवार को पांचवीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 111 उम्मीदवारों के नाम थे। इसके अलावा राजस्थान की कई लोकसभा सीटों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से और छोटे पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों छठवीं लिस्ट

दौसा से मिला कन्हैया लाल मीणा को टिकट

राजस्थान की करौली-धौलपुर (सुरक्षित) सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है. वहीं, दौसा से कन्हैया लाल मीना को टिकट दिया गया है। वहीं, पार्टी ने मणिपुर की इनर मणिपुर लोकसभा सीट से थानूजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ेंः-

 Himachal Assembly by-election: हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से निकाले गए विधायकों को मैदान में उतारा, देखें लिस्ट