India News Manch: इंडिया न्यूज़ मंच पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी आमने-सामने सवालो के जवाब देते नज़र आए। देश और सरकार के साथ खड़े रहने की बात पर विपक्ष ने कहा, “हमे नहीं आता विपक्ष की भूमिका निभाना, तो सरकार की भूमिका निभाना भी सीखनी पड़ेगी। आप पहुंच जाते हो मंगल गृह जो 8 महीने पहले हुआ है, आप पहुंच जाते हो उन परियोजना और उन योजना का उद्घाटन करने जो कांग्रेस ज़माने से शुरू हुई, जो लगभग पूरी भी हो गयी। आप ज़िकर नहीं करते कि इसकी शुरुआत, इसकी संकल्पना कांग्रेस ने की थी।”
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “हमे जिम्मेदार विपक्ष कैसे बनना है वो बीजेपी से सीखना है और सरकार कैसे चलाई जाए वो बीजेपी को कांग्रेस से सीखना चाहिए।”