India News (इंडिया न्यूज)BJP Slams Congress on PM Modi Poster: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से राजनीतिक माहौल गरम है। इस बीच कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के खिलाफ विवादित ‘लापता’ पोस्टर जारी किया, जिसमें उनका सिर, हाथ और पैर गायब नजर आ रहे हैं। अब इस पोस्टर पर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘सर तन से जुदा’ कांग्रेस की विचारधारा रही है।

IPL के बाद अब BJP ज्वाइन करेंगी प्रीति जिंटा? सवाल सुन गुस्से से बौखलाई एक्ट्रेस, फिर भरी सभा में मांगी माफी, ‘चलो आगे बढ़ते…’

गौरव भाटिया ने कांग्रेस को घेरा

कांग्रेस के इस पोस्टर पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अधिवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “यह बहुत दुखद और चिंताजनक है कि कांग्रेस एक भारतीय राजनीतिक पार्टी होने के बावजूद लगातार अपने दो चेहरे दिखाती है और लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस में बदल जाती है। कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की बिना सिर वाली तस्वीर ऐसे समय में ट्वीट की है, जब प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। ‘सर तन से जुदा’ कांग्रेस की विचारधारा रही है। प्रधानमंत्री की ऐसी तस्वीर जारी करके कांग्रेस ने पाकिस्तान को संदेश दिया है। वे कहते हैं कि वे भारत सरकार का समर्थन कर रहे हैं और फिर ऐसी तस्वीरें जारी करते हैं। पाकिस्तानियों को कांग्रेस का यह ट्वीट खूब पसंद आ रहा है। कांग्रेस के नेता इस ट्वीट पर क्यों नहीं बोलते?”

पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाने की कोशिश

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस के विवादित ट्वीट को पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने भी कोट किया, जो इस बात का क्लियर संकेत है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट के बीच सांठगांठ है।” भाजपा नेताओं ने इस पोस्टर पर कांग्रेस को घेरते हूए कहा कि कांग्रेस का यह कदम पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाने की कोशिश है।

अमित मालवीय ने घेरा BJP Slams Congress on PM Modi Poster

बीजेपी सांसद अमित मालवीय ने कहा, “जिस तरह से कांग्रेस ने ‘सर तन से जुदा’ की तस्वीर का इस्तेमाल किया, वह साफ तौर पर मुस्लिम वोट बैंक को आकर्षित करने की साजिश है। साथ ही, यह एक छिपी हुई पीछे से उकसावेबाजी है।”

सैलजा ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, NH-9 पर हिसार से डबवाली के बीच सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए ओवर ब्रिज बनाने की मांग, टोल को भी बंद करने की अपील