India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार शुरू कर दी . साथ ही चुनाव आने से ठीक पहले राजनीतिक दलों में उठा पटक भी शुरू हो गई. अभी कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी को अलविदा कह कर बीजेपी में जाने वाले कैलाश गहलोत ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. जिसके चलते उन्होंने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

गहलोत ने कहा दिल्ली में अबकी बार बीजेपी ..

वहीं बता दें बैठक के दौरान गहलोत ने कहा कि दिल्ली में अबकी बार बीजेपी की सरकार बननी चाहिए. ताकि क्षेत्र का अच्छे से विकास हो और साथ जनता को बेहतर सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने बताया कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पार्टी अध्यक्ष से आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर भी बात की. आप पार्टी के द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची पर चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी ने जिन लोगों को आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर नाम घोषित किया उनमें से अधिकतर उम्मीदवार बाहरी हैं.

दो बार की विजेता आम आदमी पार्टी कुछ…

जिससे की पता चलता है कि संगठन में नेतृत्व की कमी है. बातचीत के दौरान पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि “मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला एक दिन में नहीं लिया है, बल्कि काफ़ी दिनों तक अच्छे से सोचने के बाद पार्टी का दामन छोड़ा है.वैसे पार्टी में और भी बहुत से लोग कुछ शीर्ष नेताओं की विचारधारा से सहमत नहीं हैं. हालांकि वह लोग पार्टी छोड़ने का साहस नहीं जुटा पा रहें हैं. आपकों बता दें कि आने वाला साल 2025 की शुरुआत में दिल्ली विधान सभा के चुनाव होने हैं. जिसमें पिछली दो बार की विजेता आम आदमी पार्टी कुछ कमज़ोर नजर आ रही हैं.

पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला