India News (इंडिया न्यूज),Bjp vs Congress: भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस और उसके आलाकमान पर दलित विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया। दरअसल, अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है। इससे जुड़ा एक वीडियो भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। इसमें दिखाया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए अलग से कुर्सी रखी गई थी, जबकि बीच में सोफे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठे थे। अमित मालवीय ने लिखा, ‘पहले खड़गे जी का सम्मान करना सीखो। वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी कुर्सी किनारे रखने का क्या मतलब था? इससे साफ मालूम चलता है कि कांग्रेस दलित विरोधी है।’

CM Rekha ने रद्द केजरीवाल का बड़ा फैसला, इन लोगों की नौकरी का चांस खत्म, जानें किन पर गिरेगी गाज?

राहुल के हमले पर मालवीय का पलटवार

दरअसल, अमित मालवीय का यह पोस्ट राहुल गांधी के उस वीडियो ट्वीट के जवाब में आया है, जिसमें राहुल ने भाजपा पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया था। राहुल ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था, ‘भाजपा की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण! भाजपा लगातार दलितों का अपमान और संविधान पर हमला करती रही है। इसलिए संविधान का सम्मान करना ही नहीं बल्कि उसकी रक्षा करना भी जरूरी है। मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, न कि मनुस्मृति से जो बहुजनों को दोयम दर्जे का नागरिक मानती है।

क्या है मामला और इसका राजस्थान से क्या कनेक्शन है?

मामला दो दिन पहले 7 अप्रैल को शुरू हुआ। जब कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने लिखा, ‘राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली दलित समुदाय से आते हैं। वे रामनवमी पर राम मंदिर में दर्शन करने गए थे। इसके बाद बीजेपी के पूर्व एमएलए और नरेंद्र मोदी के प्रिय ज्ञानदेव आहूजा ने राम मंदिर को गंगाजल से धोया। आहूजा का कहना है कि दलित अपवित्र होते हैं। मंदिर में अपवित्र लोग आए थे, इसलिए हमने राम मंदिर को गंगाजल से धोया।’

बीजेपी और संघ को जमकर घेरा

कांग्रेस ने आगे लिखा, ‘यह पहला मामला नहीं है, बीजेपी और संघ के लोग लगातार दलितों का अपमान करते रहे हैं। मोदी के करीबी ज्ञानदेव आहूजा ने जो किया है, वह बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता का जीता जागता सबूत है। यह स्पष्ट है कि भाजपा दलित विरोधी है और यही उनका असली चाल, चरित्र और चेहरा है। संविधान की वजह से ही भाजपा के लोग दलितों को बर्दाश्त कर रहे हैं और इसीलिए वे बार-बार संविधान बदलने की बात करते हैं।

राम रहीम की फरलो पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा, बोले –  ‘तुम मुझे मरवाओगे क्या’