India News (इंडिया न्यूज), Waris Pathan On Waqf Amendment Bill : आज बुधवार (2 अप्रैल) को सरकार की ओर से लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया है। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ, जिसकी उम्मीद पहले से ही थी। लेकिन बिल पेश होने से पहले ही इसको लेकर देश में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। विपक्ष शुरू से ही वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ है। अब इस पर AIMIM नेता वारिस पठान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पठान ने कहा है कि, हमने पहले ही कहा था कि हम इस बिल का पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी तानाशाही लाने की कोशिश कर रही है। आगे वारिस पठान ने कहा कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है, यह आज ज्यादा दिख रहा है। यह कानून वक्फ को बचाने के लिए नहीं बल्कि इसे खत्म करने के लिए लाया गया है।
बीजेपी मुस्लिम जगहों को हड़पना चाहती
बीजेपी पर सवाल उठाते हुए पठान ने कहा कि आप हमारे वक्फ में गैर-मुस्लिमों को कैसे डाल सकते हैं। उनकी नीयत में खोट है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी मस्जिदों, कब्रिस्तानों और अनाथालयों को हड़पना चाहती है। जब पूरे देश के मुसलमानों ने इस बिल को नकार दिया है तो आप कौन होते हैं इसे लाने वाले?
बिल को लेकर कोर्ट जाएंगे
वारिस पठान ने कहा कि अगर वे बिल पास करते हैं तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। यह तानाशाही नहीं चलेगी। पठान ने वक्फ संपत्तियों को अल्लाह की अमानत बताते हुए कहा कि हमारे लोगों ने इसे दान के नाम पर दिया है ताकि मुसलमानों का भला हो।
पठान ने आगे कहा कि बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बैठेगी। इसमें हमारे पार्टी अध्यक्ष भी थे। उन्होंने असहमति नोट लिखे थे। उसमें से काफी कंटेंट हटा दिया गया। इस पर अभी काफी चर्चा बाकी है और चर्चा में सब कुछ सामने आ जाएगा। सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
भाजपा के सहयोगी दलों पर साधा निशाना
भाजपा के अलावा एआईएमआईएम नेता ने यहां अपने सहयोगी दलों पर भी निशाना साधा है। पठान ने कहा कि लोकसभा में इस बिल को पास करने में दिक्कतें आ सकती हैं। फिलहाल भाजपा इन चार लोगों- चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और नीतीश कुमार के समर्थन से सरकार में है। चेतावनी देते हुए वारिस पठान ने कहा कि अगर ये चारों लोग वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करेंगे तो देश का मुसलमान इन लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।