India News (इंडिया न्यूज),mosques loudspeakers:महाराष्ट्र में अब भाजपा ने मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को मुद्दा बना लिया है। भाजपा तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाली मस्जिद के खिलाफ थाने में शिकायत करेगी। इस सिलसिले में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को भांडुप थाने के अधिकारियों से मिला। इस दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई गई। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भांडुप के सोनापुर और नाहुर रोड की मस्जिदों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने की अनुमति दिए जाने पर आपत्ति जताई।

ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन

यह अनुमति हर महीने अपडेट होती है और पिछले पूरे साल यानी 365 दिन लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया गया है। भाजपा ने कहा है कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन कर रही है। ‘मौजूदा कानून का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए’ भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन कर रही है और आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

तत्काल कार्रवाई की मांग

भाजपा ने पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से ऐसी मस्जिदों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही पूछा कि मस्जिद पर लाउडस्पीकर के लिए पुलिस स्टेशन और संबंधित विभाग से अनुमति ली गई है या नहीं? इस पर भांडुप प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अजान की तेज आवाज से मौजूदा कानून का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। उक्त समाज को भांडुप पुलिस स्टेशन द्वारा कानून का पालन करने की अनुमति दी गई है। अगर वे अनुमति मांगते हैं तो उन्हें 30 दिनों की अनुमति दी जाती है। उसके बाद अगर वे फिर से अनुरोध करते हैं तो अनुमति दी जाती है।

पहले भी लगाया गया था जुर्माना

इससे पहले 19 मई 2023 को मोहम्मदी जामा मस्जिद सोनियापुर वैथुन में इसी तरह के मामले में कार्रवाई की गई थी। जहां जमील अहमद खान पर कानून का उल्लंघन करने के लिए 12500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वहीं मोहम्मदी जामा मस्जिद सोनापुर से आने वाला शोर बहुत अधिक पाए जाने पर भी कार्रवाई की गई थी। उसी साल 1 अगस्त को मस्जिद के कार्यकारी सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

दिल्ली में BJP के जीत के बाद यमुना में शुरु हुई आरती! जानें क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा video?

महाकुंभ की भगदड़ में गायब खूंटी गुरू, तेरहवीं के दिन हुए प्रगट, रिक्शे से उतरते देख लोग हुए हौरान