India News (इंडिया न्यूज),BJP: भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर राष्ट्रीय परिषद की मोहर लगाने के लिए BJP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 18 और 19 अप्रैल को बेगलुरु में बुलाई गई है। इसी महीने के अंतिम सप्ताह में भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय परिषद से अनुमोदन कराना होता है इसीलिए राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई जा रही है।
राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक 18 और 19 अप्रैल को बेंगलूर में होगी। भाजपा सूत्रो का यह भी दावा है कि राष्ट्रीय परिषद का स्थान बेंगलुरु तय होने के साथ ही इस बात का भी संकेत है कि नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नाटक से सकता है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के नाम भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में है।
Patna Airport! इन रूट की फ्लाइट्स में हुआ बड़ा बदलाव, नया शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट