Blast in Delhi’s Rohini Court
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Blast in Delhi’s Rohini Court: दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट आज सुबह जोरदार धमाका हो गया। जिसके बाद कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। धमाका होते ही कोर्ट में मौजूद लोग डर के कारण जमीन पर टांगों में सिर देकर बैठ गए। वहीं कुछ लोग अदालत से बाहर की तरफ भागते नजर आए। एक बार तो यूं लगा कि कहीं किसी आत्मघाती ने अदालत में ब्लास्ट ही न कर दिया हो। लेकिन कुछ ही देर बाद जब हालात सामान्य हुए तो पता चला कि एक धमाका लैपटॉप में हुआ था जो कि चार्जिंग पर लगा हुआ था।
Blast in Delhi’s Rohini Court
धमाके में तीन लोग घायल Three people injured in blast
Blast in Delhi’s Rohini Court: शॉर्ट सर्किट से हुए लैपटॉप में धमाके के कारण इसकी जद में आने वाले तीन से चार लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। दमकल विभाग ने बताया कि दो चार लोग मामूली रूप से इस हादसे में घायल हुए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Blast in Delhi’s Rohini Court
पुलिस तफ्तीश में जुटी Police engaged in investigation
Blast in Delhi’s Rohini Court: रोहिणी कोर्ट में धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट को खाली करवा दिया और गेट बंद कर दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है और कोर्ट परिसर का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। इस दौरान एहतियात के तौर पर कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
Blast in Delhi’s Rohini Court
Read More: CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया 12:08 टूट गया था संपर्क