इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Blast Near Balochistan University: पड़ोसी देश पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर धमाका हुआ है, जिसमें 1 नागरिक की मौत हो गई है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के सरियाब रोड पर स्थित बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के पास ये धमाका हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सरियाब रोड पर खड़ी एक पुलिस की गाड़ी के पास धमाका हुआ। धमाके में एक नागरिक की मौत और पांच पुलिसकर्मी सहित करीब दस लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां और बचाव अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर दी है।
Pakistani Woman Gave Birth To 7 Babies एक साथ इतने बच्चों का जन्म, मेडिकल साइंस भी हैरान
Blast Near Balochistan University फ्रंटियर के जवान पर हुआ था हमला
25 सितंबर को बलूचिस्तान के हरनाई जिले के खोसाट इलाके में पाकिस्तान फ्रंटियर के जवान गाड़ी से पेट्रोलिंग कर रहे थे इसी बीच वाहन पर बम से हमला हुआ था। इस धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी और दो अन्य घोयल हो गए थे। इस धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली थी।
Connect With Us : Twitter Facebook