India News (इंडिया न्यूज), Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कई लोगों के घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5.45 बजे रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कम से कम 39 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों में से एक को रोहतक पीजीआईएमएस रेफर किया गया है, जबकि बाकी को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह विस्फोट वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली लाइफलॉन्ग फैक्ट्री में हुआ। एएनआई से बात करते हुए, सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा, “हमने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है। हमने फैक्ट्री में एंबुलेंस भेज दी है.’ कई लोग झुलस गए हैं।”
ये भी पढ़ें-
- Lok Sabha Election 2024: मणिपुर हिंसा प्रभावित लोग शिविरों में करेंगी वोटिंग, राजीव कुमार ने क्या जानकारी दी
- Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की पांचवीं सूची, आज़मगढ़ से इनको मिला मौका