इस साल अक्षय कुमार की फिल्में दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी, दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘राम सेतु’ को भी दर्शकों ने प्यार नही दिया। फिल्मी पर्दे पर उतरने के बाद से लगातार ‘राम सेतु’ के कलेक्शन में गिरावट आ रही है चलिए जानते हैं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्श के बारे में-
राम सेतु का बॉक्स आफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की ये फिल्म दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर 25 अक्टूबर को दीवाली पर रिलीज हुई थी, आपकी जानकारी के लिए बता दें की फिल्म को 150 करोड़ के भारी बजट में बनाया गया है, फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग की थी इसके बाद दूसरे दिन से ही राम सेतु की कमाई में गिरावट आना शुरू हो गई।
अक्षय कुमार और फिल्ममेकर्स को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि फिल्म की कमाई में इजाफा होगा पांच दिनों के बाद ‘राम सेतु’ ने 50 करोड़ का आकड़ा पार किया था।
केवल 2.50 से 3.50 करोड़ का ही हुआ कलेक्शन
सोमवार को ‘राम सेतु’ ने 2.50 से 3.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया, जो कि काफी निराशाजनक था, फिलहाल फिल्म ने अब तक 60 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है, अक्षय कुमार की ये फिल्म अब तक आधे बजट की भी भरपाई नहीं कर पाई है अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है।
ये भी पढ़े- Cucumber Gel: अगर आपको भी चाहिए दमकती त्वचा, तो घर पर ऐसे बनाएं खीरे का जेल