बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ हाल ही में रिलीज हुई है फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, इस बीच 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और इन दिन बिग बी पूरी 80 साल के हो जाएंगे।

इस 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं, इस बीच खबर आ रही है कि जन्मदिन के खास मौके पर बिग बी और फिल्म के मेकर्स फैंस को खास तरह का गिफ्ट देने जा रहे हैं, रिपोर्ट के अनुसार 11 अक्टूबर के मेकर्स फिल्म गुडबाय की टिकट को देशभर में 80 रुपए में बिकेगी। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

सिर्फ 80 रुपए में मिल सकती है फिल्म की टिकट

अगर ऐसा हुआ तो आप भी किसी भी सिनेमाघर में जाकर अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुड बाय’ को मात्र 80 रुपए की टिकट खरीदकर देख सकेंगे। कहा जा रहा है कि मेकर्स चाहते हैं कि बिग बी के बर्थडे पर फैन्स उनकी फिल्म देखने जरूर पहुंचे।अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई लेकिन इस फैमिली ड्रामा मूवी के पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन हल्की छलांग मारी है फिल्म ने दूसरे दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये ओपनिंग डे से बेहतर है, लेकिन इसका रिस्पॉन्स वैसा नहीं आया है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

ये भी पढ़े- Honeymoon Trailer : जैस्मीन की फिल्म ‘हनीमून’ का ट्रेलर आया सामने, गिप्पी दिखेंगे साथ