हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक फिल्मों का चलन काफी बढ़ गया है, बॉलीवुड फिल्म निर्देशक नये आईडिया पर फिल्म बनाने से ज्यादा इंटरनेशनल और साउथ सिनेमा की फिल्मों के हिंदी वर्जन बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रहें हैं। दर्शकों को भी रीमेक फिल्में काफी पसंद आती हैं, जैसे आमिर खान की ‘गजनी’ और सलमान खान की ‘वांटेड’ इसका अच्छा उदाहरण हैं लेकिन कई बार रीमेक फिल्मों को नकार भी दिया जाता है, जैसे इस साल रिलीज हुई आमिर खान की ‘लाल सिंह चढ्ढा’ बिल्कुल पसंद नही किया गया। आमिर की ये फिल्म मशहूर हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक की ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी एडैप्शन थी। अब आने वाले दिनो में कई रिमेक फिल्में देखने को मिलने वाली हैं चलिए जानते है इन फिल्मों के बारे में-
दृश्यम 2
साउथ के अभिनेता मोहनलाल की दृश्यम के हिंदी रीमेक को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। इस साल इस फिल्म का दूसरा भाग भी रिलीज हो गया है। इसे भी फैंस की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। अब अजय देवगन दृश्यम टू के हिंदी रीमेक को लेकर आ रहें हैं इस फिल्म को 18 नवंबर को पर्दे पर देखा जाएगा।
मिली
अजय देवगन की द्श्यम टू के साथ जहान्वी कपूर भी मलयालम फिल्म हेलन के आधिकारिक हिंदी रीमेक ‘मिली’ को लेकर आने वाली हैं, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों के लिये बड़े पर्दे पर 4 नवंबर को लगाया जाएगा।
इंटर्न
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण एक बार फिर से इंटर्न में एक साथ धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं., बता दें, इंटर्न राबर्ट डी नीरो की फिल्म का हिंदी रीमेक होगी, इसके साथ इंटर्न उनकी फेवरेट फिल्मों में से एक है। इससे पहले इस फिल्म में ऋषि कपूर काम करने वाले थे, लेकिन अब उनके निधन के बाद उनका रोल अमिताभ बच्चन निभाएंगे।
शहजादा
कार्तिक भी अल्लू अर्जुन पूजा हेग्डे की अला वैकुंठपुरमुलु का हिंदी रीमेक ला रहे हैं, इस फिल्म को 10 फरवरी 2023 को रिलीज किया जा सकता है।
ये भी पढ़े- दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार हुई Deepika Padukone, लिस्ट में इन एक्ट्रेस के नाम भी शामिल