Booster Dose of Corona Vaccine पहले और दूसरे टीके में रहेगा 9 से 12 महीने का अंतर
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
भारत में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन को रोकने के लिए सरकार ने रूपरेखा तैयार कर ली है। नए वेरिएंट की रोकथाम के लिए केंद्रीय सरकार देश में ( covid vaccine for kids in india) एक तरफ जहां व्यस्कों को कोरोना वैक्सीन की मंजूरी दे चुकी है। वहीं बुजुर्गों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को (Precaution dosage) बूस्टर डोज देने की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है। कोविशील्ड और को-वैक्सीन निर्माता कंपनी (corona vaccine india) बूस्टर डोज के उपयोग पर काम कर रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि पहली बूस्टर खुराक लेने के बाद दूसरा टीका कम से कम 9 महीने या फिर एक साल के अंतराल के बाद ही लगाया जाएगा।
गंभीर रोगों से लड़ रहे पीड़ितों को लगेगी बूस्टर डोज Victims fighting serious diseases will get booster dose
देश में ओमिक्रॉन के प्रभाव को कम करने की रणनीति बनाते हुए ( corona vaccine india) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि सबसे पहले (precaution dose) बूस्टर डोज प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों को लगेगी। इसी दौरान गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों को टीका लगया जाएगा। इस तरह से यह क्रम बढ़ता जाएगा। स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाने के बाद अन्य लोगों का नंबर आएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि तब सबको कोविड नियमों का पालन करते रहना होगा।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube