Border-Gavastkar Trophy, 2nd day: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारत का स्कोर स्टंप तक 321/7 रहा। गुरुवार की बल्लेबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आज अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए टेस्ट का नौवां शतक बनाया। रोहित नें इस दौरान 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 120 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि कप्तान इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दिल करने में असफल रहे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
जडेजा- अक्षर की शानदार अर्धशतकीय पारी
वहीं उनके साथ दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 66 रनों की एक जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर अबतक क्रीच पर बने हुए हैं। इससे साथ-साथ अतिंम क्षणों में बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल ने शानदार अर्धशतीय पारी खेलकर टीम को एक संतोषजनक स्कोर प्रदान करने में कामयाब रहे। हालांकि अक्षर और जडेजा दोनों इस वक्त मैदान पर मौजूद हैं, दोनों कल भी बल्लेबाजी करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम 400 के आंकड़ो को छू पाती है या नहीं।
समय बिताने के बाद आसान हो जाती है बल्लेबाजी: अक्षर पटेल
स्टंप के बाद अक्षर पटेल ने बातचीत में कहा कि पिछले एक साल से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने का कोशिश कर रहा हूं , अच्छी बल्लेबाजी के बाद आत्मविश्वास बढ़ता है। वह आत्मविश्वास काम आ रहा है। मेरी तकनीक – मुझे हमेशा से पता था कि यह अच्छी है। ब्रेक मिलने पर मैं इस पर काम करता हूं। वे मुझसे कहते हैं कि मुझमें काबिलियत है, इसलिए मैं योगदान देने की कोशिश करता हूं। जब आप बल्लेबाजी करने जाते हो तो आपको (उस पिच पर) कुछ कठिनाई होती है, लेकिन कुछ समय बिताने के बाद यह आसान हो जाता है। जडेजा के साथ बात फोकस नहीं खोने की थी। जब तक हम कल बल्लेबाजी करेंगे तब तक पिच अच्छा खेलेगी, और जब हमें गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा – हमें मदद मदद भी मिलने की संभावना है।