India News ( इंडिया न्यूज़ ), BPSSC SI Exam Date 2023: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) की भर्ती के परिक्षाओं को लेकर कर रहे उम्मीदवारों इंतजार अब खत्म हो गया है। BPSSC ने अवर निरीक्षक (SI) और अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी (फायर ऑफिसर) के भर्ती के परिक्षा के तिथि को घोषित कर दी गयी है। इसके यह परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई 2023 दिन रविवार के दिन आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। प्रश्नपत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कूल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके आफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बताया गया कि, बिहार पुलिस एसआई एवं फायर ऑफिसर के प्रीलिम एग्जाम का एडमिट कार्ड 30 जून को जारी होगा। यह एडमिट कार्ड BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा और यह प्रवेश पत्र उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नयी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुलकर आ जायेगा आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 32 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल