India News (इंडिया न्यूज), Balakot Airstrike In Pakistan : भारतीय वायुसेना की तरफ से फरवरी 2019 में POK में की गई बालाकोट एयरस्ट्राइक पाकिस्तान कभी भी भूल नहीं सकता। उस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर था। इसके बाद पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाने के लिए भारत पर जवाबी हमला भी किया। लेकिन इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने अपने मिग-21 से एडवांस एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।
हालांकि, इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पकड़े गए। पाकिस्तान को तब लगा था कि भारत उसके सामने झूक जाएगा लेकिन इसके उलट भारत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर अभिनंदन को सुरक्षित नहीं लौटाया गया, तो कड़ी सैन्य कार्रवाई की जाएगी।
जनरल बाजवा की हालत हो गई थी पतली
भारत की सैन्य कार्रवाई की चेतावनी के बाद पाकिस्तान में हाईकमान की क्या हालत थी, इसका खुलासा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता सरदार अयाज सादिक ने खुद किया था। उन्होंने कहा था कि भारत की सख्त चेतावनी के बाद पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने पर मजबूर होना पड़ा था। यही नहीं उस वक्त के तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में स्पष्ट रूप से कहा था कि यदि पाकिस्तान ने अभिनंदन को नहीं छोड़ा तो भारत उसी रात 9 बजे हमला कर देगा। इस बैठक में पाकिस्तानी सेना के तत्कालीन प्रमुख जनरल बाजवा की स्थिति ऐसी थी कि वे पसीने से लथपथ थे और उनके पैर कांप रहे थे।
पाकिस्तान की तरफ तनी हुई थीं ब्रह्मोस मिसाइलें
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त उनको इस बात की यह जानकारी मिली थी कि भारत अपनी सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों के जरिए पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा था। चूंकि पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम ब्रह्मोस जैसी उन्नत मिसाइल को ट्रैक करने में सक्षम नहीं था, इसलिए तत्काल एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में पाकिस्तान के मौजूदा पीएम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और अन्य बड़े नेता शामिल हुए।
सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि इतनी महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक में देश के उस समय के पीएम इमरान खान ने आने से मना कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज के अनुसार इमरान खान ने विपक्षी नेताओं के साथ बैठने से बचने के लिए इस बैठक को टाल दिया था।
भारत के डर से अभिनंदन वर्धमान को किया गया रिहा
भारत के साथ युद्ध के बढ़ते खतरे को देखते हुए बैठक में ये फैसला लिया गया कि अभिनंदन वर्धमान को तुरंत रिहा किया जाएगा, ताकि भारत की ओर से संभावित हमले को रोका जा सके।
पाकिस्तान ने इस फैसले की तत्काल सूचना अमेरिका को दी, जिसके बाद भारत ने अपने सैन्य कदमों को अस्थायी रूप से रोक दिया। उस वक्त से लेकर अभी तक पड़ोसी देश में भारत का डर कायम है।