delhi police, nsa ajit doval, security breach, man tried to enter nsa house, delhi police arrested him एनएसए की सुरक्षा में सेंध, कार लेकर घर में जबरन घुसने का प्रयास

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

 Breach in NSA’s security, attempt to forcibly enter the house with a car : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की सुरक्षा मे उस समय सेंध लग गई जब एक व्यक्ति ने उनके सरकारी आवास पर कार लेकर जबरन घुसने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षा बलों ने उसे गेट पर ही पकड़ लिया। जरा सी लापरवाही में कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी। सुरक्षा बल ने उसे दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पकड़े गए व्यक्ति को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही पूछताछ  Breach in NSA’s security, attempt to forcibly enter the house with a car

बुधवार सुबह लगभग 7.45 बजे एक व्यक्ति ने कार लेकर जबरदस्ती एनएसए अजीत डोभाल के घर में घुसने का प्रयास किया। हालांकि पहले से सतर्क सुरक्षा बलों ने उसे गेट पर ही रोककर हिरासत में ले लिया। उसे दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है।

जांच में मानसिक रोगी लगा व्यक्ति  Breach in NSA’s security, attempt to forcibly enter the house with a car

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की शुरुआती जांच में पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। वह कुछ बड़बड़ा रहा है। उसके अनुसार उसके शरीर में कोई चिप लगी है, जिसे दूर बैठा कोई व्यक्ति संचालित कर रहा है। हालांकि तलाशी लेने पर उसके शरीर पर कोई चिप नहीं मिली। दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि व्यक्ति के पास से जो कार बरामद हुई है वह किराये पर ली हुई है।

एनएसए पर खतरा

एनएसए अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विश्वस्त अधिकारियों में उनका नाम आता है। वह हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। आतंकवाद रोधी अभियानों की रणनीति बनाने की उनकी विशेषता के कारण उन पर खतरा बना रहता है।

Read More: Army’s Northern Command Chief in Kashmir जानिए क्या किया सबसे पहला काम कमान प्रमुख ने वादी में पहुंचने के बाद

Connect With Us : Twitter Facebook