रायपुर (Breaking News: EVMs are not trusted, so the election should be conducted with ballot paper) : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रही कांग्रेस की 85वीं अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी ने 2024 में देश में होने वाली आम चुनाव को बैलेट पेपर के जरिए करवाने का निर्णय किया है। कांग्रेस का यह अधिवेशन 24 फरवरी को शुरू हुआ है जहां कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं। कांग्रेस द्वारा पास किए गए राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी ने कहा कि उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है इसलिए चुनाव को बैलट पेपर से करवाया जाए।

  • चुनाव आयोग से लेकर कोर्ट तक जाएगी कांग्रेस
  • 85वीं कांग्रेस अधिवेशन का लक्ष्य

चुनाव आयोग से लेकर कोर्ट तक जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी इस मांग को लेकर चुनाव आयोग जाएगी। बैलट पेपर पर चुनाव करवाना कांग्रेस की यह मांग आज की नहीं है। कांग्रेस हर चुनाव के बाद इस मांग को उठाती है। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक प्रस्ताव में कहा अगर चुनाव आयोग से भी राहत नहीं मिली तो फिर पार्टी 14 अन्य विपक्षी दलों के साथ कोर्ट का रुख भी करेगी।

85वीं कांग्रेस अधिवेशन का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही कांग्रेस की 85वीं अधिवेशन का लक्ष्य कल पार्टी महासचिव खड़गे ने ऐलान किया। पार्टी ने यह निर्णय लिया की इस अधिवेशन का लक्ष्य राजनैतिक, आर्थिक, अंतरराष्ट्रीमुद्दे, किसान और खेत दूर, सामािजन्या और युवाओं का त्था होगा।

ये भी पढ़ें :- Breaking News: कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप