India News (इंडिया न्यूज़), Brij Bhushan Sharan Singh: यूपी के गोंडा जिले में आज सामाजिक समरसता कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा सांसद बृजभूषण ने हरियाणा से चुनाव लडने का संकेत दिया है। सांसद ने मीडिया के सवाल पर कहा कि उन्हें हरियाणा से समर्थन मिल रहा है।

जाट समाज से मिल रहा है समर्थन

सांसद ने आगे कहा कि खासतौर पर जाट समाज से समर्थन मिल रहा है। टिकट देना चुनाव लड़ाना पार्टी का काम है लेकिन हरियाणा के लोग आकर हमसे चुनाव लडने के लिए कहते हैं। सांसद ने इस बात को साफ करते हुए कहा कि अगर पार्टी हरियाणा से भी टिकट दे देगी तो चुनाव लड़ जाऊंगा। इस दौरान सांसद जोश से लबरेज दिखे।

अगर पार्टी हमको मौका देगी तो हम वहां से चुनाव जरूर लड़ेंगे-बीजेपी सांसद

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह एक विषय की बात है कि चुनाव लड़ना और लड़ाना पार्टी का काम है। मेरा काम नहीं लेकिन मैं इतना कह रहा हूं कि हरियाणा से विशेष करके जाट समाज से आमंत्रण मेरे पास आता है। लोग मिल कर कहते हैं कि आप हरियाणा से चुनाव लड़ीए हम आपको चुनाव जिताएंगे। अगर पार्टी हमको मौका देगी तो हम वहां से चुनाव जरूर लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: