(दिल्ली) : राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने शुक्रवार को प्रस्तावित तीन बार प्रेस कांफ्रेस का समय बदला। पहले सुबह 10 बजे फिर 4 बजे उसके बाद 6 बजे का मीडिया कर्मियों को प्रेसवर्ता का समय दिया। सुबह से शाम तक पत्रकारों का इंतजार करवाते रहे। शाम 6 बजे तक प्रेस कांफ्रेस के लिए नहीं आए थोड़ी देर बाद विधायक बेटे प्रतीक से अपनी बात मीडिया के सामने कहलवाई। वृजभूषण सिंह के बेटे ने कहा 22 जनवरी को फेडरेशन के बैठक के बाद अपनी बात रखेंगे।

बृजभूषण सिंह के बेटे प्रतीक ने मीडिया से बातचीत में कहा अब प्रेस कांफ्रेस नहीं होगी। वहीं पिता पर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए बेटे ने कहा इस मामले में खेल मंत्रालय को जवाब दिया गया है। जो कहना होगा वह 22 जनवरी को होगा

मीडिया के सामने नहीं आए कुश्ती संघ अध्य्क्ष

बता दें, दिल्ली से गोंडा पहुंचे कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह के यहां आज पूरे दिन मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। बृजभूषण सिंह ने अपने ऑफिशियल सोशल साइट से प्रेस कॉन्फ्रेंस 12 बजे करने की जानकारी दिया था।

पहले दौर की बैठक बेनतीजा रही

बता दें, प्रदर्शन कर रहे टॉप भारतीय पहलवानों की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ गुरुवार रात हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला था। पहलवानों ने सरकार के भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को तुरंत प्रभाव से भंग करने की अपनी मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया था। WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के दूसरे दिन गुरुवार को रात करीब 10 बजे मैराथन बैठक शुरू हुई थी। पहलवान रात एक बजकर 45 मिनट पर ठाकुर के घर से निकले था। हालांकि उन लोगों ने बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, रवि दहिया, साक्षी मलिक और विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट बैठक का हिस्सा थे।