इंडिया न्यूज (India News), Wrestlers Protest, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न समेत कई मामलों में जांच की जा रही है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर धरना दे रहे हैं। वहीं खुद पर लगे आरोपों के बृजभूषण चुनौती दे रहे हैं। साथ ही वह नार्को टेस्ट की बात भी कर चुके हैं। बृजभूषण ने अब आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए कुछ सवाल किए हैं।

बृजभूषण ने आरोपों का जिक्र कर किए सवाल

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने पहले दिन ही कहा था कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ, क्या हुआ? चार माह बाद भी यह लोग इस बात को बता नहीं पा रहे हैं। मेरे ऊपर ‘बैड टच’ (अश्लील तरीके से छूने) का आरोप है। लेकिन जैसे आपने मुझे माला पहनाई और आपका हाथ शरीर में लग जाए। कुछ इसी तरह की बात पर यह लोग मेरे लिए फांसी चाहते हैं। इनके पास कोई ऑडियो, वीडियो व कोई रिकॉर्डिंग नहीं है। बस कहानी पर कहानी चलाई जा रही है। उनको पता होना चाहिए कि पूरा देश आज आक्रोश में है। सभी जाति व धर्म के लोग मेरे साथ खड़े हैं।”

बृजभूषण शरण सिंह ने यह बात 5 जून को अयोध्या में एक बड़ी रैली की तैयारी के तहत गोंडा की मनकापुर तहसील के कोल्हार गांव में जनसंपर्क के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में कही है। उन्होंने कार्यक्रम में कहा, “मैं खुद नहीं समझ पा रहा हूं कि जिन बच्चों को कामयाब बनाने के लिए मैंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, आज वही बच्चे राजनीति का खिलौना बन गए हैं।”

बृजभूषण सिंह ने दिया नार्को टेस्ट का चैलेंज

जानकारी दे दें कि बृजभूषण सिंह ने पहलवानों को अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में नार्को टेस्ट का चैलेंज दिया था। WFI अध्यक्ष ने कहा था कि वह नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। बशर्ते बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी इस टेस्ट के लिए तैयार हों। विनेश फोगाट ने बृजभूषण के इस चैलेंज को स्वीकीर भी कर लिया था। उन्होंने कहा कि न केवल वो, बल्कि शिकायत करने वालीं तमाम लड़कियां इसके लिए तैयार हैं।

Also Read: ‘पीएम मोदी ले रहे ‘सनकी राजा’ की तरह फैसले’, संजय राउत का बीजेपी पर हमला