India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protests, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन 8वें दिन भी जारी है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। हाल ही बृजभूषण शरण सिंह ने अखाड़े के संरक्षक दीपेंद्र हुड्डा का जिक्र करते हुए एक बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी जिक्र किया है।

दीपेंद्र हुड्डा का जिक्र कर क्या बोले बृजभूषण सिंह?

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “हरियाणा के 90 फीसदी एथलीट और अभिभावक भारतीय कुश्ती संघ पर भरोसा करते हैं। कुछ परिवार और लड़कियां जिन्होंने आरोप लगाए हैं, वे एक ही ‘अखाड़े’ से संबंधित हैं। उनके अखाड़े के संरक्षक हैं दीपेंद्र हुड्डा।” उन्होंने कहा, “आपको जंतर मंतर से न्याय नहीं मिलता है। यदि आप न्याय चाहते हैं, तो आपको पुलिस, अदालत जाना होगा। उन्होंने अब तक ऐसा कभी नहीं किया। अदालत जो भी फैसला करेगी हम उसे स्वीकार करेंगे।”

अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात

बता दें कि विपक्षी नेता जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। मगर अभी तक समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव पहलवानों से मिलने के लिए नहीं आए हैं। इसे लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा, “अखिलेश यादव सच्चाई जानते हैं। हम बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। उत्तर प्रदेश के 80 फीसदी पहलवान समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले परिवारों से हैं। वे मुझे ‘नेताजी’ कहते हैं। वे कहते हैं कि उनके नेताजी कैसे हैं।”

शिकायतकर्ताओं मुहैया कराई गई सुरक्षा

वहीं दिल्ली पुलिस ने मामले में कहा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस सभी सात शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराई है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज करने के संबंध में भी उनसे संपर्क किया। बयान जल्द दर्ज किए जाने की संभावना है।”

Also Read: ‘हमें इतने बड़े समर्थन की उम्मीद नहीं थी….’, लंदन में इंडिया हाउस में ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह