India News, (इंडिया न्यूज), Bruna Abdullah Birthday: बॉलीवुड खुबसूरत अदाकारा ब्रूना अब्दुल्ला आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ब्रुना अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस के लिए काफी मशहूर हैं। जिसको लेकर वो अक्सर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहती हैं। ब्रुना की सेक्सी अदाओं को लेकर हर कोई दीवाना है। ब्रुना भले ही ब्राजील की एक्ट्रेस है लेकिन भारतीय सिनेमा में काफी जानी-मानी अभिनेत्रीयों में से एक हैं। वह फिल्म ग्रैंड मस्ती में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने बेहद ही बोल्ड सीन को दिया था। तो चलिए जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास यादें।

ब्रुना अब्दुल्लाह का करियर

ब्रुना अब्दुल्लाह के जीवन की बात करें तो इनका जन्म का 24 अक्टूबर 1986 में पोर्टो एलेग्रे, ब्राजील के लेबनान में हुआ था। वहीं ब्रुना भारत में एक पर्यटक के रूप में भारत आई थीं। जिसके बाद वह भारत में ही कार्य करने लगीं। उन्होंने पहले अपनी शुरुआत विज्ञापनों में काम कर के किया। इसके बाद वह बॉलीवुड फिल्म गैंड मस्ती में नजर आईं। इसके अलावा ब्रुना ‘आई हेट लव स्टोरीज’,’देसी ब्यॉयज’,’मस्तीजादे’, ‘ये तो टू मच हो गया’, फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं।

इस अभिनेत्री को पानी से बहुत ही लगाव है। यही वजह है जो ब्रूना अक्सर समंदर किनारे समय बिताती नजर आती हैं और घर पर वह स्वीमिंग पूल के आसपास ही रहती हैं।

वहीं ब्रूना अब्दुल्ला बिकिनी में अक्सर पोज देती हुई नजर आती हैं। इस तस्वीर में भी ब्रूना अपनी हॉटनेस से फैंस के ऊपर कहर ढाती हुई दिख रही हैं।

वहीं तस्वीरों को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड की हसीनाओं को भी मात देती हैं।

ब्रूना बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि टॉपलैस होने से परहेज बिल्कुल नहीं करती हैं। कई बार ब्रूना अब्दुल्ला की टॉपलैस तस्वीरें फैंस की नींद उड़ा चुकी हैं।

भले ही ब्रूना इस समय बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं लेकिन वह अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

ये भी पढ़े-