India News (इंडिया न्यूज), College Student Suicide Case : एमपी में बीएससी के एक छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले लड़के ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है। असल में वैष्णव इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कॉलेज में बीएससी के छात्र मयूर राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। मयूर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वो अच्छा इंसान नहीं बन पाया, न अच्छा बेटा बन सका। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक घटना गुमाश्ता नगर की है। प्रजापत नगर निवासी 21 वर्षीय मयूर राजपूत ने आत्महत्या की है। दोपहर करीब तीन बजे मयूर कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूद गया। छात्रों ने शव देखकर कालेज प्रबंधन और पुलिस को खबर की।
दोस्त ने की बचाने की कोशिश
मयूर की सुसाइड का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मयूर कॉलेज की तीसरी मंजिल पर खड़ा है और वहां से कूदते हुए दिख रहा है। इस दौरान वहां मौजूद उसका दोस्त बचाने भी दौड़ा। दोनों के बीच चंद सेकंड का फासला होने के बाद भी मयूर कूद गया।
‘मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान’
एसीपी शिवेंदु जोशी के मुताबिक मयूर ने आत्महत्या के पहले अपने इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट के रूप में स्टोरी लिखी थी। सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान बन सका। इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं। टीआई राहुल राजपूत के मुताबिक शनिवार को कॉलेज में कार्यक्रम भी चल रहा था। इस कार्यक्रम में मयूर भी शामिल हुआ था। इसके बाद इमारत पर चढ़ा और कूद गया।
इस घटना की वजह से कॉलेज प्रबंधन के भी होश उड़ गए है। पुलिस ने इस मामले में मयूर के साथी छात्रों से भी बात की है। उन्होंने आत्महत्या के कारणों के बारे में पता होने से इन्कार किया है। कॉलेज प्रबंधन और स्वजन भी घटना से हैरान हैं। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं इसलिए ऐसा कर रहा हूं कि मेरे जैसा इंसान किसी को नहीं चाहिए। अब लगता है कि मेरे जैसा इंसान किसी का नहीं हो सकता।