India News (इंडिया न्यूज), BSF Caught Pakistani Ranger: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है। भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि, बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच रेंजर्स द्वारा सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को हिरासत में लिए जाने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद यह घटना हुई है। आपको बतातें चलें कि, पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। जिससे पूरे देश में लोगों में आक्रोश है।

बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध

पहलगाम आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद अर्थात 23 अप्रैल को बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था और भारतीय सेना के कड़े विरोध के बावजूद उन्होंने उसे सौंपने से इनकार कर दिया था। पंजाब में गलती से बीएसएफ का जवाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष अपना विरोध भी दर्ज कराया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले अनजाने में सीमा पार करने की ऐसी घटनाओं को दोनों पक्षों द्वारा तुरंत सुलझा लिया जाता था, लेकिन इस बार पाकिस्तानी पक्ष जवान के ठिकाने और वापसी की तारीख के बारे में कुछ नहीं कर रहा है, जिसकी वजह पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव हो सकते हैं।

PM Modi जिनके आगे झुका लेते थे अपना सर, नहीं रहा वो दिग्गज, कारनामे जान हर कोई रह जाएगा दंग

अधिकारियों ने क्या कहा?

अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स को एक विरोध पत्र भेजा गया है, लेकिन उन्होंने जवान के ठिकाने और वापसी की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि, दोनों पक्षों के बीच करीब 4-5 फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन उसकी वापसी पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। अधिकारियों ने ये भी कहा कि जवान को लाहौर-अमृतसर सेक्टर में रेंजर्स बेस पर ले जाया गया है और उसे जल्द ही बीएसएफ को सौंपा जा सकता है। उन्होंने कहा कि रेंजर्स ने चुप्पी साध रखी है और न तो कोई विरोध पत्र जारी किया है और न ही उसकी स्थिति के बारे में जानकारी दी है।

यहूदी नहीं इस बार ड्रूज समुदाय के नेतन्याहू ने इस देश को किया तबाह, देखते रह गए दुनिया भर के मुसलमान, जानें क्या है इजरायल से नाता