India News (इंडिया न्यूज)BSF Jawan Purnam Kumar Shaw: भारत की कार्रवाई के आगे पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है। यही वजह है कि पाकिस्तान ने अब अपनी हिरासत में रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूर्णम साहू को भारत को वापसी सौंप दिया है। 20 दिनों से अधिक समय तक पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में रहने के बाद पूर्णम साहू अटारी की बॉर्डर के रास्ते वतन वापसी हो गई है। साहू की पत्नी को जब अपने पति के देश लौटने की खबर मिली तो वह खुशी से झूम उठीं। उन्होंने कहा कि आज मैं कितनी खुश हूं, इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारा पूरा परिवार बेहद खुश है। जब मैंने अपने पति से वीडियो कॉल पर बात की तो पहली नजर में मैं उन्हें पहचान नहीं पाई। वह ठीक हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि आप चिंता न करें, मैं वापस आ गया हूं। उनके लौटने के बाद अब हमारी सारी टेंशन दूर हो गई है।

आतंकी कैंपों को फिर बसायेगी शाहबाज सरकार, टेररिस्ट मसूद को करोड़ों का मुआवजा, लेकिन अपने सैनिकों को बांटी चिल्लर

सीएम ममता बनर्जी ने भी की बात

पूर्णम साहू के वतन वापसी के बाद बीएसएफ जवान पी साहू की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है। जवान की पत्नी ने कहा कि ‘मेरे पति की वापसी में सबसे बड़ी भूमिका हमारे चेयरमैन की है। इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने भी मेरा भरपूर साथ दिया है। उन्होंने पिछले तीन दिनों में हर दिन मुझसे बात की। और आखिरकार आज मेरे पति घर लौट आए।

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और तब से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था। भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इन सबके बीच पूर्णम साहू का परिवार उनकी वापसी का इंतजार कर रहा था।

बीएसएफ प्रवक्ता ने दी ये बड़ी जानकारी

वहीँ, जवान की वापसी के बाद बीएसएफ की ओर से कहा गया, “आज BSF जवान पूर्णम कुमार साह, जो 23 अप्रैल 2025 से पाक रेंजर्स की हिरासत में थे, को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर के जरिए तकरीबन 10.30 बजे भारत को सौंप दिया गया। हैंडओवर शांतिपूर्ण और स्थापित प्रोटोकॉल के मुताबिक किया गया।”

किराना हिल्स पर न्यूक्लियर रेडिएशन लीकेज पर अमेरिका का पहला बयान, जांच के लिए सच में पहुंची US की टीम? पाक ने छुपाया था सच!