India News (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Wife Reaction: 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज भारत वापस लाया गया। इस पर उनकी पत्नी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पश्चिम बंगाल में उनकी पत्नी रजनी शॉ ने कहा कि, पीएम मोदी हैं तो सब कुछ संभव है। जब 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ तो उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 15-20 दिनों के अंदर सबके ‘सुहाग’ का बदला ले लिया। इसके 4-5 दिनों के बाद उन्होंने मेरे ‘सुहाग’ को वापस ला दिया। इसलिए मैं हाथ जोड़कर उनका दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं।”

मेरे पति ने मुझे वीडियो कॉल किया

आगे उन्होंने कहा कि, सुबह एक अधिकारी का फोन आया…मेरे पति ने भी मुझे वीडियो कॉल किया। वो शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। उन्होंने मुझे कहा कि टेंशन मत लो, वो ठीक हैं और 3 बजे फोन करेंगे। मैंने 3-4 दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बात की थी, उन्होंने मुझे कहा कि टेंशन मत लो और आपके पति इस हफ्ते वापस आ आएंगे। वो भी बीएसएफ अधिकारियों से बात कर रही थीं। मुझे सबका समर्थन मिला, पूरा देश मेरे साथ खड़ा था।

कौन है कैप्टन यशिका हटवाल, जिन्होंने गर्भवती होने के बावजूद जंग में लिया भाग, कहानी जान चौड़ा हो जाएगा हर भारतीय का सीना

हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद

इसलिए हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद। आप सबकी वजह से मेरे पति भारत वापस आ पाए। पीएम मोदी हैं तो सब कुछ संभव है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जब 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ, तो उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 15-20 दिन के अंदर सबके ‘सुहाग’ का बदला ले लिया। इसके 4-5 दिन बाद वो मेरे ‘सुहाग’ को वापस ले आए। इसलिए, मैं हाथ जोड़कर दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूँ।”

न न्‍यूड‍िटी, न ओवरड्रामा… बेहद बदल गया Cannes Film Festival का स्टाइल, पहले द‍िन कैसा रहा रेड कारपेट का हाल?