India News (इंडिया न्यूज), Bhargavastra Anti Drone System : आपने महाभारत में भार्गवस्त्र के बारे सुना या पढ़ा तो होगा ही, जल्द ही ये हथियार भारतीय सेना को मिलने वाला है। मंगलवार को सेना के आला अधिकारियों की मौजूदगी में स्‍वदेशी भार्गवस्त्र के पहले चरण का सफल परीक्षण किया गया। एक बार सेना में शामिल होने के बाद यह BSF यानी बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स की सबसे बड़ी दिक्‍कत को दूर कर देगा।

जिन लोगों को भार्गवस्त्र के बारे में जानकारी नहीं है वो लोग इसी शक्ति के बारे में इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि खुद पाशुपतास्त्र रखने वाले अर्जुन ने कहा था कि वह भार्गवस्त्र का मुकाबला नहीं कर सकते। भार्गवस्त्र हथियार मशहूर स्‍वार्म ड्रोन सिस्‍टम का खात्‍मा करने में कारगर है।

इस हथियार का सबसे ज्यादा फायदा इस वक्‍त पाकिस्‍तान बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ को मिलेगा। असल में पाकिस्‍तान बॉर्डर पर सबसे बड़ी दिक्‍कत अवैध तरीके से होने वाली ड्रग्‍स की तस्‍करी है। आए दिन ड्रोन के जरिए पाकिस्‍तान में बैठे तस्‍कर भारत में ड्रोन की मदद से भारत के पंजाब में ड्रग्‍स सप्‍लाई करते हैं। स्‍वदेशी एंट्री ड्रोन माइक्रो मिसाइल सिस्‍टम ‘भार्गवस्त्र’ से सेना को इसे रोकने में काफी मदद मिलेगी।

सर्द हवाओं ने नहीं बदला रुख, दिल्ली में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट, बिहार समेत कई राज्यों में ठंड का कहर जारी, जानें वेदर अपडेट

कैसे काम करेंगा ‘भार्गवस्त्र’?

सेना के लिए ‘भार्गवस्त्र’ का निर्माण इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड नाम की कंपनी कर रही है। इसे चीन और पाकिस्‍तान बॉर्डर से जुड़े ऐसे खतरे वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, जहां हमेशा ड्रोन की मदद से निगरानी का खतरा बना रहता है। ओडिशा के गोपालपुर शहर में समुद्र के किनारे इसकी टेस्टिंग हुई। सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ढाई किलोमीटर की दूरी पर दो फायर किए गए, जो सीधे अपने टारगेट पर जाकर लगे। खबरों के मुताबिक इस सिस्‍टम की मदद से सेना 6 किलोमीटर से अधिक दूरी पर आने वाली छोटी-छोटी उड़ने वाली मशीन व ड्रोन को हवा में ही नष्‍ट कर सकती है। यह सिस्‍टम एक साथ 64 से ज्‍यादा माइक्रो मिसाइलों को फायर कर सकता है।

कहां पर किया जाएगा तैनात?

चीन और पाकिस्‍तान बॉर्डर से जुड़े ऐसे खतरे वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा, जहां हमेशा ड्रोन की मदद से निगरानी का खतरा बना रहता है। पंजाब में ड्रोन की मदद से ड्रग्‍स की सप्‍लाई की खबरें अक्‍सर सामने आती रहती हैं। एक बार यह सिस्‍टम तैयार हो जाए फिर इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगने में मदद मिलेगी। भार्गवस्त्र एक पोर्टेबल सिस्‍टम है, जिसे चाहे पहाड़ी क्षेत्र हों या फिर मैदानी इलाके, कही भी आसानी से तैनात किया जा सकता है।

खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं केजरीवाल समेत कई नेता, दिल्ली के इन इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा, एक्शन में दिखे अमित शाह