वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आम बजट 2023-24 को पेश कर दिया है। इसी के साथ आर्थिक विकास के लिए सरकार की क्या तैयारी है ये भी सबके सामने आ गया है। आइए जानते है बजट से जुड़ी कुछ खास बातें
रेलवे के लिए बड़ी घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट 2023 को पेश करते हुए कहा कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं जो रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट है। ये साल 2014 के बजट से 9 गुना ज्यादा है।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट के लिए बजट पेश करते हुए कहा की इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट हमारी तीसरी प्राथमिकता होगा और सरकार ने 33 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाया है। इसे बढ़ाया गया है ताकि देश के विकास को और तेज किया जा सके। इससे रोजगार में भी मदद मिलेगी।
कृषि के क्षेत्र में बड़ी घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कृषि के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि मिलेट्स में किसानों का काफी योगदान है और श्रीअन्ना का हब बनाने के लिए कोशिश की जा रही है। श्रीअन्ना के उत्पादन के लिए हैदराबाद के रिसर्च इंस्टीट्यूट से काफी मदद मिल रही है। साल 2023-24 के लिए 20 लाख करोड़ रूपये क्रेडिट लक्ष्य रखा गया है कृषि क्षेत्र के लिए भंडारण क्षमता बढ़ाई जाएगी।