India News (इंडिया न्यूज), Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में मंगलवार (23 जुलाई) को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। जिसमे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। परंतु बजट 2024-25 में बिहार को हजारों करोड़ रुपए का विशेष पैकेज दिया गया है। वहीं अब बिहार में आरोप-प्रत्यारोप की सियासी आग सुलग गई है। इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख़्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। लालू यादव के लाल ने कहा कि इस बजट से बिहार को निराशा हुई है। साथ ही कई मुद्दों पर उन्होंने साफ संकेत दिया कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग से हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।
बिहार का अपमान न करें- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि आज के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त जरूरत है। रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें।
पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की माँग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।
Congress अध्यक्ष ने मोदी सरकार के Budget पर किया वार, खड़गे बोले ठीक तरह से कॉपी…
लालू यादव ने क्या कहा?
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स कविता लिखकर केंद्रीय बजट का विरोध जताया है। उन्होंने एक पर लिखा कि एक घिसा-पिटा हट है ये बजट, जुमलों की रट है ये बजट, गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट, आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट। गौरतलब है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर लालू यादव ने कहा था कि जदयू प्रमुख सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है। इसके अलावा 21 हजार करोड़ के पावर प्लांट का भी ऐलान किया गया है।
NEET परीक्षा पर SC का सुप्रीम फैसला, कोर्ट के इस फैसले से छात्रों को लगा झटका