India News(इंडिया न्यूज), Dharamshala inaugurated in Budhanilkanth: नेपाल में बुधनिलकंठ धर्मशाला का उद्घाटन कल काठमांडू नेपाल के उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव के द्वारा किया गया। इस धर्मशाला का निर्माण भारत सरकार की एनआर की अनुदान सहायता से हुआ है। 11 मार्च 2021 को शिलान्यास के ढाई साल बाद यह भवन बनकर तैयार हो गया है।

2015 के गोरखा भूकंप के दौरान हुआ था क्षतिग्रस्त

बता दें कि यह परियोजना नेपाल में सांस्कृतिक विरासत क्षेत्र में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण अनुदान के तहत शुरू किया गया है। धर्मशाला भवन, जो 2015 के गोरखा भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ था, उसे अब पुनर्निर्माण किया गया है। यह परियोजना साढ़े तीन मंजिला धर्मशाला बुधनिलकंठ मंदिर आने वाले हजारों तीर्थयात्रियों को सेवा देगी। नेपाल के सबसे प्रतिष्ठित सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों में से एक के रूप में महत्व रखेगा।

उपराष्ट्रपति ने भारत सरकार का किया सराहना

नेपाल के उपराष्ट्रपति ने अपनी टिप्पणी में भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के लिए भारत सरकार के समर्थन की सराहना की। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत सरकार नेपाल के सात जिलों में 28 सांस्कृतिक विरासत स्थलों के संरक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही भूकंप के बाद पुनर्निर्माण अनुदान के तहत, भारत सरकार ने गोरखा और नुवाकोट जिलों में 50000 निजी घरों के पुनर्निर्माण, 8 जिलों में 71 शैक्षणिक संस्थानों के पुनर्निर्माण और नेपाल के 10 जिलों में 132 स्वास्थ्य सुविधाओं के पुनर्निर्माण में कार्य किया है।

ये भी पढ़े-  Pakistan: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ का इमरान खान पर आरोप, कहा- चीन के साथ संबंधों को पहुंचाया नुकसान